RKTV NEWS/(रवि शेखर प्रकाश) तीन दर्ज़न जेडीयू नेताओं ने रालोजद का दामन थाम ।एक साथ 36 नेताओं कुशवाहा के पार्टी में शामिल होने से सियासी तापमान गर्म हो गया है।उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में जेडीयू नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी ।कल तक सुशासन सरकार का गुणगान करने वाले जेडीयू नेता रालोजद में आते ही नितीश के खिलाफ बोलने लगे ।सीतामढी में इन नेताओं ने कुशवाहा की पार्टी की सदस्यता हासिल की।जेडीयू से रालोजद में शमिल होने वाले मुख्य नेता राम लक्षण कुशवाहा का नाम शमिल है।जो कुशवाहा समाज के कद्दावर नेता है।जिस दल में कुशवाहा जाते है ये उनके साथ रहते है।वही जेडीयू अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष चंन्द्रिका पासवान ,संजीर आलम मंसुरी ,राम लगन सिंह ,रेखा गुप्ता,प्रमुख है।