प्रयागराज/उत्तर प्रदेश (खबर रवि शेखर प्रकाश) पुलिस मुठभेड में मारा गया उमेश पाल का हत्यारा अरबाज ।यूपी ,प्रयागराज का चर्चित हत्या कांड विधायक पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या अपराधियों 24 फरवरी को कर दी थी ।जिसकी गूंज विधान सभा में उठी ।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये
जिसका जवाब देते हुए यूपी सीएम ने कहा था की हमारी सरकार अपराधियों को मंत्री नहीं बनाती उसकी कमर तोडती है।इन भूमाफिया अतीक अहमद को संरक्षण देकर कौन पाला है। बाबा ने कहा था की मिट्टी में मिला देगें । पुलिस का कहना है की उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी और 8 स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी । धूमनगंज थाना के नेहरु पार्क के पास अरबाज की पुलिस के साथ मुठभेड हुई ।इस मुठभेड मे ये मारा गया ।यूपी पुलिस का कहना है की अरबाज वारदात के दिन हमलावरों की क्रेटा कार चला रहा था ।इसने भी मौके पर गोलियाँ चलाई थी । इस अपराधी के उपर पुलिस के द्वारा 50000 का इनाम रखा गया था।