RKTV NEWS/बक्सर (बिहार)13 जून।अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर, की अध्यक्षता में आज पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में शामिल है। विभाग स्तर पर समय-समय पर इसका अनुश्रवण किया जाता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा करने पर बताया गया कि कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बक्सर के द्वारा 49 एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर के द्वारा 56 पंचायत सरकार भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बक्सर को पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अलग-अलग सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे अंचल जहाँ अधिक से अधिक पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य लंबित है। वैसे अंचल के अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय नियमानुसार, गुणवतापूर्ण एवं मानक के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य कराने हेतु निर्देश दिया गया।
previous post