पटना/बिहार(अनिल सिंह)बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ने जानकारी देते हुए बताया की 18वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जो कि 26 फरवरी को होनी प्रस्तावित थी। स्टेडियम की उपलब्धता नहीं होने के कारण उसको स्थगित कर 2 मार्च 2023 को सुबह 10:00 बजे से पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित की जायेगी अन्य जानकारी देते हुए उन्होंने कहा इस ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर AFI द्वारा निर्गत किए गए प्रवेश मानकों के योग्य आने वाले एवं वैसे खिलाड़ी जिनकी आयु 13/12/23 को 16से 17 वर्ष होगी भाग ले सकते है साथ ही अधिक जानकारी हेतु बिहार एथलेटिक्स संघ के दूरभाष संख्या 9931687073 पर संपर्क करने की बात कही साथ ही सभी खिलाड़ियों और जिले के सचिव से अनुरोध करते हुए कहा की अपने जिले से खिलाड़ियों को दिनांक 2 मार्च को 10:00बजे सुबह पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में उपस्थित करे।