आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार सिंह ने दिनांक 15फरवरी 2023 को सभी प्रखंड पदाधिकारियों को अपने विभागीय पत्र के माध्यम से सूचित किया की प्रखंड स्तरीय दक्ष विधालय खेल प्रतियोगिता 22-23 का आयोजन दिनांक 29/1/23 से 31/02/23 तक वीर कुंअर सिंह स्टेडियम रमना मैदान एवं आरा के विभिन्न स्थलों पर कराया जाना प्रस्तावित था ।परंतु इटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय सचिव के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रतियोगिता परिवर्तित तिथि के अनुसार दिनांक 25 से 27 फरवरी को आयोजित होगी साथ ही उन्होंने अपने अपने प्रखंड के चयनित खिलाड़ी/टीम को टीम प्रभारी की देख रेख में 25फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे अपने अपने बैनर के साथ अनिवार्य रूप से भाग लेने को भी कहा।

next post