पटना/बिहार (अनिल सिंह) प्रधान मंत्री पोषण योजना बिहार के निदेशक सतीश चंद्र झा ने बिहार के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रधानमन्त्री पोषण योजना ) को आज दिनांक 20फरवरी 2023 को एक सूचना जारी कर कहा है की बच्चों को मध्याह्न भोजन में दिए जाने वाले अंडे और मौसमी फलों के लिए मूल्य का निर्धारण माह जनवरी और फरवरी के लिए पूर्व के निर्धारित मूल्य 5रूपये से बढ़ाकर 6 रूपये किया जाता है।ये मूल्य निर्धारण सिर्फ माह जनवरी और फरवरी के लिए ही लागू है शेष माह का मूल्य निर्धारण पूर्व के मूल्य 5 रूपये ही रहेंगे।