बड़हरा/भोजपुर(अनिल सिंह)आज 18फरवरी 23 को बड़हरा के पदमिनीया निवासी शहीद जवान राकेश यादव का शव उनके पैतृक गांव पहुंचने पर पूरा गांव गमगीन हो गया। शहीद राकेश एसएसबी में सेवारत थे जिनकी हत्या ड्यूटी के दौरान कर दी गयी थी। ऐसे गमगीन माहौल में शोकाकुल परिजनों को सहानुभूति प्रदान करने पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह शोकाकुल परिजनों से मिलेऔर ढाढस बंधाया।उन्होंने भारत सरकार से मांग की इस हत्या कांड में जो सिपाही दोषी हैं उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई हो और भारत सरकार से शहीद राकेश यादव के परिजनों को नौकरी तथा उनकी विधवा के नाम से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी देने की मांग करते हुए परिजनों को 2 करोड रूपये देने की भी मांग की।