आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) पुरानी पेंशन योजना लागू करने,अप्रैल 19 से प्रोन्नति पर लगी रोक वापस लेने, संविदा आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने,नवनियुक्त राजस्वकर्मी,पंचायत सचिव, ए एन एम सहित अन्य कर्मियों को उनके गृह जिला में पदस्थापित करने,नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी/शिक्षक का दर्जा देने, डी डी टी छिड़काव कर्मी,मौसमी कर्मियों,पशु टीका कर्मियों की सेवा नियमित करने , स्कीम वर्करो(आशा,ममता, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका)को न्यूनतम 21000 मासिक मानदेय का भुगतान करने,केंद्र के अनुरूप मकान किराया भुगतान करने सहित ग्यारह सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु 16 मार्च 2023 को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेगा।