आरा/भोजपुर (अनिल सिंह)हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18-2–23को 11बजे दिन मे ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक पुस्तकालय समिति द्वारा आरा में स्वामी जी के आश्रम पर भव्य जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।इस बात की जानकारी देते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक पुस्तकालय समिति के सचिव सह अधिवक्ता तारकेश्वर ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर के सिंह,( केंद्रीय मंत्री) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती इंदु देवी महापौर आरा होंगी।