पटना/बिहार( रवि शेखर प्रकाश) बिहार कॉग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुई मार-पीट ,धक्का -मुक्की ।यात्रा बाँका से पटना पहुंची थी ।यहाँ गुरुद्वारा में कॉंग्रेसियो को माथा टेकना था ।गुरुद्वारा में अंदर जाने को लेकर शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी में तू- तू, मै- मै गाली -गलौज से लेकर हाथा -पाई तक हो गई ।प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश शर्मा जब बीच-बचाव करने गये तो उनके साथ भी हाथ पाई हुई ।यहाँ कई राज्य स्तरीय नेता भी मौजुद थे ।मामला तूल पकड़ता देख अखिलेश शर्मा अहिस्ता से खिसक लिये ।इस यात्रा में कॉग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक खडक अर्जुन भी शामिल हुए थे । बिहार यात्रा में राहुल और प्रियंका को भी शामिल होने का न्योता गया है।