RK TV News
खबरें
Breaking News

बक्सर:जिला स्तरीय समन्वयक समिति (DLCC) की बैठक।

RKTV NEWS/बक्सर (बिहार) 14 मार्च।आज जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में त्रिमासिक दिसम्बर 2023 का जिला स्तरीय समन्वयक समिति (DLCC) की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा वितीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिलें के बैंकों की समीक्षा किया गया। बैठक के क्रम में C.D Ratio, A.C.P, PMEGP 1, PMEGP 2 एवं PMFME में खराब प्रदर्शन वाले बैंको पर खेद व्यक्त किया गया एवं उनको सुधार करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा एसबीआई, इंडियन बैंक, यूको बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के C.D Ratio में लगातार खराब प्रदर्शन करने पर खेद व्यक्त किया गया एवं निर्देशित किया गया कि अपने अपने स्थिति में सुधार कर लक्ष्य को मार्च 2024 तक पूर्ण करेंगे।
सरकारी योजनाओं जैसे PMEGP एवं PMFME में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंक पीएनबी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, एसबीआई एवं इंडियन बैंक की सराहना किया गया एवं अन्य बैंकों को मार्च 2024 तक लक्ष्य प्राप्त करने को कहा गया।
सभी गैर सरकारी बैंकों का सरकारी योजनाओं में शून्य उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं उन्हे निर्देशित किया गया कि मार्च 2024 तक कम से कम दो आवेदनों को स्वीकृत कर वित पोषित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले के विकास में सभी बैंक अपना-अपना योगदान करें तथा साथ ही इसका लाभ सभी लाभुकों को सही समय पर दिया जा सकें। किसी भी तरह का ऋण आवेदन अपने पास न रखें। समय को ध्यान में रखते हुए आवेदन का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता बैकिंग बक्सर, अग्रणी जिला प्रबंधक बक्सर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बक्सर, एलडीएमओ, निदेशक RSETI, डीपीएम जीविका एवं सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।

Related posts

जगजीवन आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का अनावरण किया गया।

rktvnews

इस दशहरा, ‘सत्यप्रेम की कथा’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है एक मैजिकल लव स्टोरी।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) में भाग लिया।

rktvnews

आरा सदर प्रखंड के चौमुखा में 3 दिवसीय धार्मिक आयोजन की निकाली गई शोभा यात्रा,शामिल हुए जाप नेता रघुपति यादव!3 मई को प्रसिद्ध गायकों का होगा जमावड़ा।

rktvnews

दैनिक पञ्चांग: 30 मार्च 24

rktvnews

भोजपुर: एएनएम ने किया कार्य का बहिष्कार,की बैठक।

rktvnews

Leave a Comment