आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 08 जनवरी।कड़कड़ाती ठंड के मौसम में कमजोर, वंचित और असहायो को राहत पहुचाने के लिए अनेक संगठन से लेकर समाजसेवी निश्चित रूप से कार्य कर रहे हैं जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम आदि भी है। सरकार की राहत व्यवस्था भी है।बावजुद इसके हर साल यही होता है,होते भी रहेगा, इसमें समाज सेवा भी ,यश प्राप्ति भी है दिखावटी भी। लेकिन जो हो रहा है वह अच्छा है, होना भी चाहिए ,कम से कम कुछ ही लोगों को राहत तो मिल जाता है। ऐसे ही एक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक का नाम अमरदीप कुमार जय है ,जो सदर अस्पताल के आसपास या अन्य स्थानों पर लाचार और जरूरतमंद को देखकर राहत पहुंचाने का काम करते हैं, चाहे सेवा देकर उन्हें सुख शांति देने का प्रयास करते हैं।
जरूरत मंदो के बीच पहुंचकर कंबल वितरण करते हैं। पुराने शर्ट ,पैंट ,गंजी, लूंगी ,धोती, इत्यादि कपड़े पहनाकर , अगर उनको कहीं जख्म है तो उसका भी बैंडेज और दवा देकर सहयोग का काम करते हैं जिसे देखा जा सकता है।शनिवार की रात में अस्पताल मेडीकल वार्ड में दोनो पैर से विकलांग महिला कैदी को भी कंबल सप्रेंम भेंट किया, मरिजो को साफ सुथरा कर पुराने गर्म कपड़े पहनाया गया जिसमें ईनर, स्वेटर, जाकिट, ईनर, टोपी, मोजा, जांघिया, शर्टपैंट, मफलर रहा ।इन्होंने बताया की इस पुनित कार्य में अजय जैन शिक्षक, रविसुंदर दास, संजय तिवारी, कंन्हैया प्रसाद कंपाउडर, रंजित चौरसिया उर्फ मिठाई लाल, जगनारायण यादव उर्फ मंटु यादव, अमरदीप कुमार समाजसेवी संग समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपना योगदान किये है और सदा करने का भरोसा दिलाया है। इन्होंने बताया कि ऐसा सामाजिक कार्य करने से सामाजिक सेवा के साथ-साथ आत्मिक संतुष्टि होती है। आप भी सेवा और सहयोग के सहभागी बन सकते हैं।
previous post