खैरागढ़/छत्तीसगढ़ (रवींद्र पांडेय),8 जनवरी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विश्वभूषण हरिचंदन से 7 जनवरी को राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने भी सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते महामहिम की धर्मपत्नी तथा प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन निजी प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचीं थीं। इस दौरान भी कुलपति डॉ. चंद्राकर ने श्रीमती हरिचंदन से भेंट की। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार भी उपस्थित थीं।