RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

आरा में 11अप्रैल 23 को आयोजित होगा रोजगार शिविर।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,08अप्रैल।भोजपुर जिला नियोजनालय आरा के द्वारा दिनांक 11अप्रैल 23 को रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा।जिसमे निजी क्षेत्र की भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अभियार्थियोँ का योग्यतानुसार चयन शिविर में ही करेगी।इस शिविर का आयोजन जिला नियोजनालय कैम्पस ब्लॉक रोड आरा में पूर्वाह्न 11बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक किया जायेगा जिसमे ABM, BM,SBM के लगभग 25 पदों की नियुक्ति की जायेगी 28200-30000 वेतन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वी एवं इससे से ऊपर तक रखी गई है।ये नियोजन महिला तथा पुरुष दोनो के लिए है जिसमे आयु सीमा 21से 37 वर्ष रखी गयी है।इस रोजगार के शिविर में अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंध आवश्यक है।जिस अभियार्थी का निबंधन नियोजनालय में नही हो सका है वो www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन निबंधन करा इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Related posts

जयपुर में ‘योग महोत्सव’ में 15,000 से अधिक लोग शामिल हुए।

rktvnews

भोजपुर : जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत के कुल 14 अपीलीय मामलों की सुनवाई।

rktvnews

राष्ट्र ने बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

rktvnews

भोजपुर प्रमंडल के डाक विभाग ने बीमा अभियान के तहत 1200 लोगो से अधिक का डाक बीमा कर बिहार में बनाया दूसरा स्थान: डाक अधीक्षक

rktvnews

बच्चन की ‘मधुशाला’ परम चेतना की ओर संकेत करती है,भारत की स्त्री-चेतना का प्रतिनिधित्व करती हैं मृदुला सिन्हा: डॉ अनिल सुलभ

rktvnews

बिहार: भोजपुर: मिक्सिंग लैब का उद्घाटन,फोटोग्राफरो का किया गया सम्मान।

rktvnews

Leave a Comment