RKTV NEWS/अनिल सिंह,08अप्रैल।भोजपुर जिला नियोजनालय आरा के द्वारा दिनांक 11अप्रैल 23 को रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा।जिसमे निजी क्षेत्र की भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अभियार्थियोँ का योग्यतानुसार चयन शिविर में ही करेगी।इस शिविर का आयोजन जिला नियोजनालय कैम्पस ब्लॉक रोड आरा में पूर्वाह्न 11बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक किया जायेगा जिसमे ABM, BM,SBM के लगभग 25 पदों की नियुक्ति की जायेगी 28200-30000 वेतन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वी एवं इससे से ऊपर तक रखी गई है।ये नियोजन महिला तथा पुरुष दोनो के लिए है जिसमे आयु सीमा 21से 37 वर्ष रखी गयी है।इस रोजगार के शिविर में अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंध आवश्यक है।जिस अभियार्थी का निबंधन नियोजनालय में नही हो सका है वो www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन निबंधन करा इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।