RKTV NEWS/अनिल सिंह,08अप्रैल।जगदीशपुर के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय को बेतिया का जिलाधिकारी बनाए जाने पर उन्हें जगदीशपुर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध सामाजिक गणमान्य नेताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । श्री राय को माले नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदानंद सिंह ,जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ,जदयू के वरिष्ठ नेता लाली कुशवाहा सहित अन्य लोगों द्वारा बधाई दी गई ।उन्हें बधाई देते हुए लोगों ने कहा कि वे जगदीशपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पद पर सुशोभित थे उस दौरान उनका कार्य सराहनीय था इसी सराहनीय कार्य के बदौलत वे तरक्की के मार्ग पर अग्रसारित हुए तथा देखते देखते बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के आप्त सचिव पद का दायित्व का भी निर्वहन किया और अब एक नया पद बेतिया के जिला अधिकारी का इस पद पर भी वे अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे इस आशा और पूर्ण विश्वास के साथ ही साथ उन्हें शुभकामना और बधाई भी देते हैं।

next post