RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च।आरा में निकली रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा में शामिल भक्तों और यात्रा के दर्शनार्थियों के लिए जीएसटी एवं टैक्स कंसलटेंसी सर्विसेज के सदस्यों ने स्टाल लगा की जन सेवा।सदस्यों में मुख्य रूप से राजेश,नीलेश,बंटी,राहुल,दीपक, सन्नी,अमित शामिल हो जन सेवा के भागी बने।