RKTV NEWS/अनिल सिंह,28 मार्च।भारतीय मौसम विभाग मौसम विभाग पटना के द्वारा पुनः जारी विज्ञाप्ति के अनुसार पूर्वानुमान के तहत भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार राज्य में 30 मार्च व 1 अप्रैल के दौरान अधिकांश जगहों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश(10mm से 40mm) होने की प्रबल संभावना है साथ ही इस दौरान अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन तथा हवा की गति 30 से 40 km होगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।इसके लिए मौसम विभाग ने किसानों को परामर्श देते हुए कहा की चुकी अभी रबी फसल की कटाई का समय है। अतः उक्त मौसम के आलोक में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है की यदि फसल पकी हो तो उसकी कटाई कर फसलों को पानी व नमी से बचाने के लिए उनका भंडारण सुरक्षित स्थानों पर करें साथ ही खराब मौसम के कारण पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचाए और बिजली चमकने और मेघ गर्जन होने पर पक्के मकानों की शरण ले पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें।
previous post