RKTV NEWS/अनिल सिंह,25 मार्च।बिहार दिवस पर चल रहे तीन दिवसीय स्किन ट्रिटमेंट एवं शंख टूस फेशियल कार्यशाला का आज समापन के दिन भी आरा, जगदीशपुर, बिहीया, बक्सर से सैकड़ों ब्यूटीशियन ब्लौसम ब्यूटी क्लिनिक एवं स्पा एकेडमी पूर्व एन सी सी औफिस ब्लॉक रोड आरा में उपस्थित हो प्रशिक्षण प्राप्त की। कलकत्ता से आइ इन्द्ररानी गागूंली ट्रेनर ने कहा शंख मे पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। शंख का नियमित रूप से उपयोग करने से उम्र बढने के लक्षण जैसे सैगिग, डल नेस फाइन, लाइन्स और झुर्रियाँ को रोका जा सकता है शंख कठोर मांस पेशियों और उतकों को आराम देने में मदद करता है इस प्रकार उम्र बढ़ने के संकेतों को दूर करता है।वर्षा खान ब्यूटीशियन कार्यशाला मैनेजमेंट ट्रेनर के द्वारा स्किन ट्रिटमेंट संबंधित बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन का व्यवसाय घर बैठे आमदनी प्राप्त करने का बेहतरीन जरिया है। इस कार्यशाला मे अरविंद सिंह औरगेनिक ओलीवेट ट्रेनर, रिना कुमारी, सालू कुमारी, अनिता कुमारी, अंजली देवी, रिन्की कुमारी ,पिंकी कुमारी, अमित कुमार इत्यादि शामिल थे।