RKTV NEWS/अनिल सिंह,25 मार्च। आज दिनांक 25.03.2023 को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा मंडल कारा, आरा का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण दल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,मिथिलेश कुमार एवं कोर्ट मैनेजर प्रज्ञा शामिल थी। जिला जज द्वारा पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जेल अस्पताल, काराधीन बंदी को मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता केंद्र, भोजनालय, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय में कैदियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की एवं वरिष्ठ कैदियों एवं सजायाफ्ता बंदियों से मिल कर उनके वार्ड की अधतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं सफाई सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
