केंद्र सरकार विपक्ष के मुखर आवाजों से इतनी भयभीत क्यों है?क्या आपका मित्र अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से इतना बड़ा है की उसके उपर अवाज उठी तो आप बौखला कर लोकतंत्र को कुचल रहे है-प्रियंका गांधी का ट्विट।
पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश)25 मार्च। राहुल गांधी की सदस्यता और आगे की रणनीति के तहत कॉंग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त हो गई, बैठक में राहुल गांधी मौजुद नहीं थे ।बैठक में निर्णय लिया गया है की राहुल के समर्थन में सभी कॉंग्रेसी सांसद इस्तीफा देगें और भाजपा के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी जायेगी ।राहुल गांधी का भी ब्यान आया है “मै भारत की अवाज के लिये लड़ रहा हूँ मै हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। वही प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक चार ट्विट किया है की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने की कुटिल साजिश कर रही है। केंद्र सरकार विपक्ष की न झुकने वाली अवाज को दबाने में लगी है ।प्रियंका ने कर्नाटक से लेकर मेघालय तक के बीजेपी की गतिविधियों पर सवाल उठाया है ।प्रियंका ने आगे ट्विट में लिखा है की नरेंद्र मोदी जी आपके एक चमचे ने शहीद प्रधान मंत्री के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफ़र कहा । मोदी जी हमारे रगो में दौड़ रही खून की एक खासियत है ,जो अनैतिक समझौता करना नही जानती ।प्रियंका गांधी ने सीधे मोदी पर हमला बोलते हुये लिखा है की नरेंद्र मोदी कायर ,सत्ता लोभी और ताना शाह है ट्विट में आगे लिखा है की हमारा खानदान देशविरोधियों के आगे न कभी झुका है ना झुकेगा। मोदीजी ,राहुल गांधी जी ने अडानी के लूट पर सवाल उठाया है ,नीरव मोदी और मेहूल चौकसी जैसे भगोड़े पर सवाल उठाया है ,जो देश की जनता का पैसा लुट के भागे है और आप चुप है।क्या आपका मित्र अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से इतना बड़ा है की उसके उपर अवाज उठी तो आप बौखला कर लोकतंत्र को कुचल रहे है। वही बिहार कॉंग्रेस प्रवक्ता आदित्य पासवान ने सवाल उठाया है की केंद्र सरकार विपक्ष के मुखर आवाजों से इतनी भयभीत क्यों है?