RKTV NEWS/ नई दिल्ली 08 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने कहा कि श्री रामविलास जी एक प्रमुख नेता थे, जो गरीबों को सशक्त बनाने के साथ ही एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित थे।
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया है:
“मैं अपने बहुत ही प्रिय मित्र और भारत के बड़े नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे एक प्रमुख नेता थे, जो गरीबों को सशक्त बनाने के साथ ही एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इतने वर्षों तक उनके साथ इतने करीब से काम किया है। मुझे कई मुद्दों पर उनकी राजनीतिक समझ की बहुत याद आती है।”