आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)20 सितंबर।19 सितंबर को महिला एवं बाल विकास निगम, भोजपुर द्वारा कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कोईलवर में एक सौ दिन का विशेष अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत् सखी वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कोईलवर की सभी छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए केन्द्र प्रशासक, अनुपमा श्रीवास्तव ने 181 (महिला हेल्पलाईन) एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
जिला मिशन समन्वयक, (DHEW) मो० तैयब अहमद ने कहा कि 100 Days Special Campaign एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत् सखी वार्ता का आयोजन करने आए है। उन्होंने बाल विवाह, गूड टच-बैड टच, POCSO एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जेंडर पक्षपात लिंग चयन के उन्मूलन व रोक-थाम, कन्या शिशुओं के जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, स्वालम्बन, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर किया जाना है।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कोईलवर, केस वर्कर, वन स्टॉप सेंटर, भोजपुर, महिला पर्यवेक्षिका एवं विद्यालय की शिक्षिकाएँ मौजुद थी।