RK TV News
खबरें
Breaking Newsअपराध

रामगढ़:बायोमेट्रिक क्लोन फर्जीवाड़ा संबंधित मामले में कौशल विकास केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी ने की छापेमारी।

बड़ी संख्या में ग्लू व मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट को किया गया जब्त।

फर्जी फिंगरप्रिंट से अनुपस्थित बच्चों की भी बनाई जा रही थी उपस्थिती।

RKTV NEWS/रामगढ़(झारखंड)03 सितंबर।रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के कुज्जू क्षेत्र में श्री राम चौक के समीप वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र में फर्जी तरीके से बायोमेट्रिक क्लोन बनाकर उपस्थिति दर्ज करने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार के द्वारा केंद्र पर छापेमारी की गई। केंद्र से बड़ी संख्या में ग्लू व मोम से बने फर्जी फिंगरप्रिंट क्लोन को जप्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं प्रशिक्षण के दौरान यात्री भत्ता एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान है। प्रथम दृष्टया मामले में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र पर फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से वैसे युवाओं की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी जो की संस्थान में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े के माध्यम से नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी का दुरुपयोग कर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने व भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे सरकारी धनराशि का गबन संभावित है।
इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है एवं जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसे-वैसे आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में केंद्र को सील कर दिया गया है तथा भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, शोभन में ही बनेगा दरभंगा एम्स!डीएमसीएच में 2500 बेड का नया अस्पताल मिथिला के लिए बड़ी सौगात, मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का आभार : संजय कुमार झा

rktvnews

दैनिक पञ्चांग: 13 अगस्त 24

rktvnews

भोजपुर:माँ गायत्री विद्या मंदिर में चलो पौधा लगाये, वातावरण को स्वच्छ बनाए कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

22 जुलाई 23 दैनिक पञ्चांग- ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2024 तक बढ़ाई।

rktvnews

गया:अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के के पाठक द्वारा ज़िला के विभिन्न विद्यालय का औचक भ्रमण निरीक्षण किया गया।

rktvnews

Leave a Comment