RKTV NEWS/अनिल सिंह,19 मार्च।18/03/23 को विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी एवं चेकिंग के क्रम में लावारिस हालत में पड़े बैग में शराब पायी गयी।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पंकज कुमार दास ने बताया की रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफॉर्म स° 01 के पश्चिमि छोर के पास गाड़ी संख्या 13484 डा° फरक्का एक्स° के सामन्य कोच के पश्चिमि शौचालय के पास से एक काला ब्लू रंग का पिट्ठू बैैग जिसमें (i)contessa xxx rum 750 ml 03 बोतल (ii) Old Port deluxe matured rum 750 ml का 03 बोतल (iii) Madira xxx rum प्रत्येक 750ml का 06 बोतल सभी पर sale in defence service only लिखा हुआ कुल मात्रा 09 लीटर अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया। इस संबंध में रेल थाना आरा कांड संख्या 36/23 दिनांक 18/03/23 धारा 30(a) बिहार उत्पाद मधनिषेध संशो° अधिनियम 2018 विरूद्ध अज्ञात मामला दर्ज किया गया। जिसका अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार करेंगे।