पुरुष वर्ग में मुंजी पासवान व महिला वर्ग में राधा कुमारी ने हासिल किया स्वर्ण पदक।
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)02 सितंबर।नेपाल की राजधानी काठमांडू में 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक चले कॉम्बैट साउथ एशिया चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 70 किलोग्राम भार वर्ग में भोजपुर डाक प्रमंडल के आरा कचहरी उप डाकघर में कार्यरत मुंजी पासवान ने देश का नाम रौशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीँ महिला वर्ग के 69 किलोग्राम भार वर्ग में भोजपुर जिले की ही राधा कुमारी ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।भोजपुर जिले के कायमनगर के रहने वाले सहोदर भाई-बहन अर्चना कुमारी आर्य एवं अनुपम कुमार आर्य ने सिल्वर मेडल जीतकर न सिर्फ बिहार राज्य बल्कि भोजपुर जिले को भी गौरवान्वित करने का काम किया है।इसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि गोल्ड मेडल जितनेवाले मुंजी पासवान आरा कचहरी डाकघर में पोस्टमॉस्टर के पद पर कार्यरत है।ये अपने विभागीय दायित्वों को निभाते हुए विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओ में भी हिस्सा लेते रहे है और अधिकांश प्रतियोगिताओं में ना सिर्फ अपने देश राज्य एवं जिले का नाम रौशन करते आये है बल्कि भोजपुर डाक प्रमंडल को भी इन्होने गौरवान्वित किया है | मुंजी पासवान ने बांग्लादेश, श्रीलंका को पछाड़ते हुए फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।जिसे लेकर डाक विभाग सहित पुरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर है।मुंजी जी के प्रधान डाकघर, आरा परिसर में पहुँचते ही इनका स्वागत पुरे हर्षो उल्लास से किया गया।डाक अधीक्षक ने इनका माल्यार्पण करते हुए इनकी उपलब्धियों की काफी सराहना की। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक श्रीनिवास, डाक निरीक्षक मुन्ना कुमार, जन शिकायत निरीक्षक उमा शंकर सिंह तथा अधिक संख्या में डाक कर्मी भी उपस्थित रहे।