RK TV News
खबरें
Breaking News

नवादा: डीएम की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/नवादा(बिहार )01 सितंबर। शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी और वन प्रमंडल, नवादा ने जल एवं गंगा के महत्व को लेकर विस्तार से चर्चा की। पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूकता बढ़ाने के लिए कई निर्देश दिए। जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन के असर को जानने के लिए विशेष चर्चा की गई। सभी नगर निकाय के अधिकारियों को कचड़ा डम्पिंग के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि जगह को चिन्हित करते हुए संबंधित प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं नगर निकायों के अधिकारियों का संयुक्त हस्ताक्षर के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। सिंगल यूज पलास्टिक का उपयोग करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकृति पूजा अपना पुराना परम्परा है। इस प्रकृति को बनाए रखना हमलोगों का कर्त्तव्य है। पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए उन्होंने सभी को पेड़ लगाने का निर्देश दिए ताकि पर्यावरण अपनी शुद्धता को बर्करार रखे और हमलोग उसका लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने बुडको, सिंचाई प्रमंडल, बिहार शरीफ, नवादा को इस बैठक में सम्मिलित होने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से होकर शहरी क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा दी जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निर्देश भी सभी सदस्यों को दिया गया। एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक-थाम से संबंधित सदस्यों को जागरूकता अभियान चलाने एवं पोलोथीन कैरी बैग के थोक बिक्रेताओं के यहां सघन छापेमारी करने एवं एकल उपयोग प्लास्टिक रोक-थाम को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया। पर्यावरण संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागों से किये गए कार्याें का ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन के साथ-साथ संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पटना :राहुल सांकृत्यान एवं गिरिजा वर्णवाल की जयंती पर साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुआ कवि-सम्मेलन।

rktvnews

एमसीबी : लखपति दीदी ममता राय की प्रेरणादायक कहानी।

rktvnews

बिहार में स्थापित 44 साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध की समीक्षा।

rktvnews

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आईएमसी-वाईएलएफ यूथ कॉन्क्लेव 2024 में युवाओं को संबोधित किया।

rktvnews

चतरा:जिले के विभिन्न पंचायतों में हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन,पंचायत स्तरीय शिविर में 13154 आवेदन प्राप्त हुए!5204 आवेदनों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन।

rktvnews

दीपक सर्वसम्मति से बने शाहपुर जदयू नगर अध्यक्ष ।

rktvnews

Leave a Comment