RKTV NEWS/सारण (छपरा )31 अगस्त।महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के साथ बैठक में डीएम ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कुशल लोगों को अपने कौशल के आधार पर अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
अब तक इस योजना के तहत जिले में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर आवेदन दर्जी और राजमिस्त्री की ओर से आए हैं। 40 हजार आवेदनों में से 3085 को पहले ही चयनित कर लिया गया है।
डीएम ने निर्देश दिया है कि शेष बचे आवेदनों के लिए जिला उद्योग केंद्र पंचायत स्तरीय अधिकारियों की एक व्यवस्थित जांच टीम गठित करेगा। यह विशेष टीम उन आवेदनों पर विचार करेगी जो शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए हैं तथा आगे उनकी व्यवहार्यता पर विचार करेगी।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सप्ताह डीएम स्वयं जांच समिति द्वारा की गई प्रगति तथा आगे सूचीबद्ध आवेदकों की संख्या की जांच करेंगे। मिशन मोड में यह जांच प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।