आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)31 अगस्त। शुक्रवार को महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा केमिस्ट्री और उसके विभिन्न आयामों पर छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मीना कुमारी ने की। इस अवसर पर विभाग की छात्राएं सहित अन्य विभागों की भी छात्राएं उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने केमिस्ट्री विषय के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए चार्ट एवम मॉडल को प्रस्तुत किया।तथा उसे विस्तार से समझाकर अपनी प्रतिभा निखारने का काम किया। विभागाध्यक्ष डा रुपाली गुप्ता एवं संगीता सिंह द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाने और विभाग की गतिविधियों में सक्रियता से लगकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक गण अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्य बनाया जिसमें – डॉ राजीव कुमार, डॉ सुप्रिया झा, डॉ सादिया हबीब, डॉ मनोज कुमार, डॉ स्मृति चौधरी, डॉ शिखा अवस्थी, डॉ विजयश्री, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ अंजु कुमारी, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ शालिनी कुमारी, डॉ अमरेश कुमार, डॉ रजनी नरसरिया, डॉ स्वाति, डॉ राजबाला, डॉ राकेश कुमार, डॉ कंचन, डॉ आशा सिन्हा, डॉ जुगल किशोर आदि ने उपस्थित होकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की। केमिस्ट्री विभाग की शिक्षाकेत्तर कर्मचारी संगीता कुमारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। प्रतियोगिता में सादिका कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी एवं श्रेया पंडित संयुक्त रूप से द्वितीय एवम खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ रूपाली गुप्ता ने किया।