1857 के नायक बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति उल्टा लगाने पर बरसें सांसद।
रेलवे स्टेशन की गंदगी,साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर बिफरे सांसद सुदामा प्रसाद
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)26 अगस्त।आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद आरा रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण!सांसद सुदामा प्रसाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई,पेयजल,शौचालय की गंदगी को देखकर कई निर्देश दिए!इस दौरान कई रेलयात्रियों से मुलाकात कर यात्रियों के परेशानी से रुबरु हुए!इस दौरान पूर्वी रेलवे गुमटी ओवर फुटवेयर की जानकारी ली और जानकारी लेकर जल्द से जल्द निर्माण करने का आदेश दिया!सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे स्टेशन परिसर में मोटरसाइकिल लगाने पर पांच सौ जुर्माना पर जमकर क्लास लगाते हुए इसे बंद करने का दिया आदेश!रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों पेयजल शौचालय साफ-सफाई, सुरक्षा प्रदान करने का दिया निर्देश!रेलवे स्टेशन परिसर में लगे 1857 विद्रोह के नायक बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति को उल्टा लगाये जाने पर सांसद सुदामा प्रसाद ने आजादी के लडा़ई शाहबाद के संघर्षशील का अपमान बताया और कहा कि बाबू कुंवर सिंह अंग्रेज़ों के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे और उनकी मूर्ति का उल्टा लगा दिया गया है,लेकिन भोजपुर की जनता इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी!सांसद सुदामा प्रसाद ने इसे 30 सितंबर तक हरहाल मूर्ति को सीधा करने का दिया निर्देश!ताकि यात्री आरा उतरे तो बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति का चेहरा दिखाई पड़े!गड़हनी में अंडरपास को जल्दी ठीक करने का दिया निर्देश!रेलवे कर्मचारियों ने के आराम करने के लिए रनिगं रुम को बनाने एवं प्लेटफार्म की उंचाई को बढ़ाने को कहा!इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने आरा रेलवे अस्पताल बनाने की मांग की है!सांसद सुदामा प्रसाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, राजनाथ राम,दीना जी,अमित कुमार बंटी,निरंजन केशरी,चंदन कुमार सुरेश पासवान,संतविलास राम,सुनील नैय्यर,कृष्णरंजन गुप्ता,मिथलेश कुमार,राजद नेता श्रीनिवास यादव,राज गौरव टाईगर,सुहैल खान,सुभाष यादव,भुवनेश्वर यादव,टुनटुन गुप्ता,स्टेशन मास्टर राधेश्याम पांडेय,रेलवे यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।