RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)25 अगस्त।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के ,पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा बिहार प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री को बधाई दी है। श्री सिंह ने बताया 2004 से नई पेंशन योजना लागू हो गई थी जो इस वर्ष सितंबर से पुरानी पेंशन योजना के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी एवं 2004 से अभी तक सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों को पीछे के सभी बकाए का भुगतान किया जाएगा । फैमिली पेंशन 60% पेंशन की राशि मिलेगी ,वही ग्रेच्युटी , एर्रीयर का भुगतान एक मुश्त किया जाएगा । उपरोक्त फैसले से देश के सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । श्री सिंह ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू करने की मांग की है ।