RKTV NEWS/औरंगाबाद(बिहार)23अगस्त। गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के अध्यक्षता में गोह प्रखण्ड के सभा कक्ष (गौतम बुद्ध, भवन गोह) में विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
इस बैठक का मूल उदेश्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना एवं कार्यों को सुचारू ढंग से ससमय सम्पादित करना है।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को प्रखण्ड के विकास हेतु अपने सुझाव की मांग रखने का अनुरोध किए।
उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर,डीसीएलआर दाउदनगर, प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह, प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी समेत प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।