RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर:आधार कार्ड के अभाव में बच्चों को नामांकन से न करें वंचित:जिला शिक्षा पदाधिकारी

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)31 जुलाई। मंगलवार को आधार कार्ड के अभाव में किसी बच्चे को नामांकन से वंचित न करे। अगर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चों की सूचना मिलती है तो शिक्षक विशेष पहल करके शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराएं। प्रयास करें कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे। उपरोक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने आज उदवंतनगर के चैराई मध्य विद्यालय में बिहार महादलित विकास मिशन के सौजन्य से नई आशा द्वारा बच्चों के बीच वस्त्र सह पाठ्य सामग्री वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। श्री अहसन ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 06 से 14 आयु वर्ग के एक-एक बच्चा विद्यालय में दाखिल हो और उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।बिना आधार कार्ड वाले बच्चों का नामांकन के पश्चात आधार कार्ड बनवाकर तथा माता-पिता के खाता स्कूल के ई शिक्षा पोर्टल पर लोड करा दें ।ताकि नव नामांकित बच्चों को भी समय से छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि सहित सरकार द्वारा देय तमाम सुविधाएं मिल सके। नई आशा के संरक्षक डॉ भीम सिंह भवेश ने कहा कि चैराई महादलित टोला के करीब 50 बच्चों को सेतु केंद्र के माध्यम से टोला में पढ़ाकर विद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है। इसके पूर्व स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने आश्वस्त किया कि नई आशा द्वारा विद्यालय में नामांकित कराए जाने वाले महादलित टोला के बच्चों पर विशेष ध्यान देकर इन्हें सामान्य बच्चों की प्रखर बनाने का प्रयास रहेगा।छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नई आशा के समन्वयक कुंदन कुमार ने किया।

Related posts

रायपुर:जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना : छत्तीसगढ़ के पीड़ित भी लेंगे हिस्सा

rktvnews

आरईसी ने रेलटेल के साथ दूरसंचार, आईटी और रेलवे सिग्नलिंग में अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

rktvnews

गोपालगंज:अनु0जाति एवं अनु0जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

rktvnews

भोजपुर:छात्र जदयू का परीक्षा नियंत्रक को हटाने के लिए चौथे दिन भी आमरण अनशन रहा जारी।

rktvnews

भोजपुर:स्वदेशी समुदायों की सुरक्षा और संरक्षण आवश्यक :प्रो संजय कुमार सिंह

rktvnews

भीख मांगने की प्रथा: मदद की गुहार या एक सुनियोजित धंधा?

rktvnews

Leave a Comment