पटना/बिहार (संवाददाता) 11 मार्च।आज जिलाधिकारी, पटना द्वारा राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग +2 कन्या आवासीय विद्यालय, कदमकुँआ का निरीक्षण किया गया।जिसमे निरीक्षण के दौरान व्यवस्था संतोष जनक पाई गई। जिलाधिकार द्वारा विद्यालय प्रशासन को छात्राओं से निरंतर संवाद स्थापित रखने का निर्देश दिया गया।