आरा/भोजपुर (अनिल सिंह)10 मार्च,भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व रामलीला समिति, आरा के अध्यक्ष प्रेमपंकज उर्फ ललन जी ने भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर दूर्गाराज को बधाई दी।
दूर्गाराज 1992 में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ कर अपने राजनीति की शुरूआत की साथ ही 1996 से भाजपा से जुड़े तथा विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों को निभाते हुए आज भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनित किए गए जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह हैं।ललन जी ने कहा दूर्गाराज मेरे राजनितिक गुरू हैं भाजपा जिलाध्यक्ष दूर्गाराज ईमानदार के साथ संगठनात्मक अनुभव वाले जिलाध्यक्ष बनाए गये हैं जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जिन्होनें अनुभवी कार्यकर्ता को इतना महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी
बधाई देने वाले में राजीव रंजन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, अभीजित आनंद प्रतिक राज, शालू चौरसिया, राहुल बदलानी, सत्यप्रकाश केशरी,मुन्ना सोनी संतोष सोनी, डाॅ रमेश कुमार सिन्हा करण संजीव पांडेय आदि प्रमुख थे।