RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)15 जुलाई।लोकसभा आम निर्वाचन -2024 /अगिआँव विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत कर्मी मो. यासिन, रोलर खलासी स्थायी पता -ग्राम -सिकरहट्टा खुर्द, पोस्ट+थाना -सिकरहट्टा,
प्रखंड -तरारी, जिला-भोजपुर एवं हेमनारायण सिंह,गृह रक्षक
स्थायी पता -ग्राम – देवकली, पोस्ट-श्यामपुर, प्रखंड -बैकुंडपुर, थाना -महम्मदपुर, जिला -गोपालगंज के निकटतम आश्रित को निर्वाचन विभाग बिहार पटना से दी गई स्वीकृति के आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर के द्वारा देय अनुग्रह अनुदान राशि (15-15 लाख )रूपये का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया!
उक्त मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर एवं जिला समादेषटा, गृह रक्षा वाहिनी भोजपुर उपस्थित रहे।
