आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) 7 मार्च,आज आरा में एम एस एम ई विकास कार्यालय, पटना द्वारा महिला उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त, भोजपुर उपस्थित थे। कार्यशाला की अध्यक्षता निदेशक, एम एस एम ई विकास कार्यालय,पटना प्रदीप कुमार, आई ई डी एस द्वारा की गई। अन्य अतिथियों रूप में श्री राजेश कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, भोजपुर, श्री रंजीत सिन्हा, उप विकास प्रबंधक, नाबार्ड, भोजपुर, श्री रविकांत, सहायक निदेशक, श्री रोहित चौधरी, प्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना, श्री गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक तथा सफल उद्यमी श्रीमती अनिता कुमारी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में महिला प्रतिभागी जो जीविका, नाबार्ड एवम उद्योग विभाग से संबंधित थे ने भाग लिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रतिभागियों को स्वयं के उद्यम लगाने के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्री प्रदीप कुमार, निदेशक द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वयं का उद्यम लगाने एवम चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने सभी को एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवाहन किया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा डिजिटल पेमेंट्स के ऊपर एक प्रस्तुतिकरण तकनीकी सत्र में दिया गया। श्री रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा एम एस एम i मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का उद्यम रजिस्ट्रेशन भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का समनवयन एवम संचालन श्री गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक द्वारा किया गया।