RKTV NEWS/सिवान,अखिल भारतीय साहित्य परिषद् और चंपारण साहित्य संस्थान के बैनर तले रविवार को बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जाने माने साहित्यकार दिवाकर राय और राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में जिले के जाने माने कवियों की उपस्थिति रही। कविता पढ़ने के साथ भोजपुरी भाषा के उत्थान पर चर्चा हुई। नगर निगम के वार्ड 37 के पूर्व वार्ड पार्षद दीपेंद्र कुमार के आवास पर हुए इस आयोजन में स्थान के उपाध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर गुंजन ने कहा कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है और संविधान की आठवी अनुसूची में इसे स्थान मिले हम सबको इसके लिए प्रयास करना होगा। जाने-माने साहित्यकार और संस्कार भारती के प्रदेश मंत्री डॉक्टर दिवाकर राय ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाना सभी भोजपुरी भाषियों का कर्तव्य है इससे भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में स्थान मिलेगा और फिर भोजपुरी भाषियों का सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर साहू ने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को महाराजगंज में इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला है और उसमें देश और विदेश के बड़े-बड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा श्री साहू ने इस कार्यक्रम के लिए साहित्यकारों को आमंत्रित भी किया मौके पर शिक्षक और साहित्यकार श्याम कुमार को भोजपुरी संस्थान का जिला संयोजक और शिक्षक संदीप कुमार को सह संयोजक घोषित किया गया। अवधेश वर्मा, रामानंद शुक्ला चंद्रिका राम, डॉ० उमाशंकर साहू, डॉ० ज्ञानेश्वर गुंजन, अनमोल रत्न, पाण्डेय धर्मेंद्र शर्मा, धनुषधारी उराँव, श्याम कुमार, ललन पाण्डेय लहरी, संजय रंजन, मंजीत कुमार, राजन पटेल, अखिलेश्वर मिश्र आदि कवि उपस्थित रहे और अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया।
previous post