RKTV NEWS/मुज्जफरपुर (अनिल सिंह) 4 मार्च 23 निगरानी विभाग ने 3 मार्च को मुजफ्फरपुर में अंचलाधिकारी को 9 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार अजीत पर पेंशन फॉर्म और प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए घूस मांगने का आरोप है।इस मामले में जानकारी देते हुए निगरानी विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरउगन गांव निवासी अजीत कुमार के पिता रामलखन राय चौकीदार थे। जिनकी मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी। उनके मृत्युपरांत अपनी मां के नाम पर अजित कुमार ने पेंशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन मोतीपुर प्रखण्ड के अंचल अधिकारी अरविन्द कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति के लिए बकाया सहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए उनसे 9 हजार रुपयों की मांग रिश्वत के रूप में की थी। रिश्वत नहीं देने पर अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी ने मिलकर इनका काम रोके रखा था। अंत में लाचार हो कर पीड़ित अजीत कुमार ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके परिणाम स्वरूप निगरानी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इनकी गिरफ्तारी की।
previous post