आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)30 जून।आम आदमी पार्टी भोजपुर के कार्यकताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध के पोस्टर शेयर कर भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जमानत मिलने के बाद सीबीआई के फर्जी केस में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जो दिल्ली के अलावे सभी राज्यों के राज्य भाजपा कार्यालय के समक्ष हो उसमें अपनी एकजुटता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि किस कदर लोकतंत्र का गला घोट कर भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। पेपर लीक वालों से सांठगांठ कर छात्र युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहीं है और चुनिंदा लोगों के फायदे के लिए नियम के खिलाफ कोई भी नियम बदल दे रहे हैं। देश में लगातार पीएम के उद्घाटन वाले ढांचे एक के बाद एक चरमरा कर गिर रहें और तो और राममंदिर कैंपस भी उनके भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है जो साबित कर रहा ” जहाँ -जहाँ भाजपा वहाँ- वहाँ भ्रष्टाचार “। नीट परीक्षा पर बोलने पर विपक्षी सांसदों के माईक बंद कर दिये जा रहे जो बताता है भाजपा का लक्ष्य लोकतंत्र की समाप्ति है जिसको बचाने के लिए हमलोग लगातार लडेंगे। देश में अराजकता को बढाने में नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू का भरपूर योगदान है जिन्होंने जनता से नकारे जाने के बाद यह जनविरोधी सरकार बनाई। बिहार में हाल में 9 पुलों का गिरना यह कहानी बताता है कि नीतीश जी भाजपा के साथ किसलिए गये। इस अभियान में कृष्णमोहन ठाकुर,महेंद्र शर्मा,रूबी सिंह,अंकित कुमार, रविशंकर सिंह, अमित कुमार सिंह,वीरेंद्र कुशवाहा,प्रमोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहें।