ग्रामीण स्तर पर सार्वजनिक खेल के मैदान की सरकार के पास कोई योजना नहीं।
RKTV NEWS/(अनिल सिंह) 1मार्च 23, ग्रामीण स्तर पर सार्वजनिक खेल के मैदान की कोई भी सरकारी योजना का प्रावधान नहीं है। इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से हुई।मुख्यमंत्री द्वारा की गई कई घोषणा पर आरटीआई कार्यकर्ता बक्सर जिले के कड़सर निवासी निराला कुमार चौधरी ने इस पर सवाल उठाया है। निराला ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग को सूचना के अधिकार के तहत जवाब मांगा था की गांवों में सार्वजनिक खेल के मैदानों को विकसित करने के लिए सरकार के पास क्या योजना है।इसके जवाब में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने यह जानकारी दी की मुख्यमंत्री खेल विकास के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम बनाने की योजना संचालित है लेकिन गांवों के खेल मैदानों को विकसित करने या नया खेल मैदान मैदान बनाने की कोई भी योजना बिहार सरकार के पास से से संचालित नही है।सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त इस जानकारी पर आरटीआई कार्यकर्ता निराला चौधरी ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा की आखिर क्यों आए दिन नेता और राज नेता ,सभाओं में गांवों में खेल को विकसित करने के बात करते रहते है,खेल कोटे से अधिकारियों को नियुक्त करने की बात करते है वरन ग्रामीण स्तर पर ही खेल के विकास की अवहेलना करते है।आखिर यह कैसा छलावा है?भोली भाली जनता के साथ, जनता भी इनकी घोषणाओं पर ताली बजाती है लेकिन उन्हें कहा पता की जिस घोषणा की नीव ही नहीं है उससे उन्हें क्या हासिल होगा।उन्होंने ये भी कहा की आए दिन उभरते नेता और कथित समाजसेवी भी गांवों में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने या अन्य किसी आयोजन में सम्मिलित हो ग्रामीण स्तर पर खेल के मैदान की मांग भी करते नजर आते और उपस्थित जनता की वाहवाही लूटते है।निष्कर्ष यही है की मासूम जनता को हर बार सिर्फ घोषणाओं के काल्पनिक पंखों से उड़ने के सपने दिखाए जाते है।