RKTVNEWS/आरा (भोजपुर)28 अप्रैल।जगदीशपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सर्किल इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में चौकीदारी परेड किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण कराने हेतु चौकीदारों से उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने तथा उन पर निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु संबंधित थाना अध्यक्ष को सूचना देने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही उनके इलाके में शराब बिक्री एवं तस्करी पर नजर रखने तथा मादक पदार्थों के तस्करी एवं सेवन करने वालों पर नजर रखने तथा अवैध हथियारों एवं अवैध कैस के गतिविधि पर नजर रखने तथा रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिया गया।