आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) आज दिनांक 11 फरवरी, 2023 को व्यवहार न्यायालय, आरा परिसर में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के प्रकोष्ठ में किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, श्री राजकुमार, पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमोद कुमार यादव, सिविल सर्जन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार मिश्रा, सचिव श्री जयंत कुमार सिंह, जिला लोक अभियोजक श्री नागेश्वर दुबे, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री राजनाथ सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी एवं सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत मैं पक्षकारगण के सुविधा हेतु सबसे अधिक कुल 27 पीठ का गठन किया गया था। कुल निष्पादन 1459 में, बैंक निष्पादन मामले की संख्या 812 वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, न्यायालय में लंबित कुल सुलहनीय वाद के निष्पादन की संख्या 619 , जिसमें अपराधिक मामले की संख्या 251, विद्युत वादों की संख्या 107, मोटर दुर्घटना वाद की संख्या 9 , एन आई एक्ट वाद की संख्या 3, रेलवे एक्ट के मामले की संख्या 215, पारिवारिक वाद के मामले 01 एवं खनन मामले से संबंधित मामलों की संख्या 33 का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। साथ ही कुल मो0 50568252 रुपए राजस्व की वसूली की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री मिथिलेश कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में यह अधिकतम निष्पादन है विगत 2 माह से सभी कार्यालय कर्मी एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा कार्य किया जा रहा था जिस कारण इतनी संख्या में सुलहनिय वादों का निष्पादन किया जा सका है।