आरा/भोजपुर 2 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर रविवार को आरा समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 80 वर्ष और उससे ऊपर के वृद्ध मतदाताओ को भारत निर्वाचन आयोग के संदेश की प्रति और अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने अपने संबोधन में उपस्थित वृद्ध मतदाताओं जनों का निरंतर निर्वाचन प्रक्रिया में मत के प्रयोग की सराहना करते हुए मत के निरंतर प्रयोग का आग्रह किया और युवा पीढ़ी के लिए मत प्रयोग हेतु उदाहरण बनने की बात कही।
वही इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में 80 वर्ष और उससे ऊपर के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हील चेयर, रैप,स्वयं सेवकों आने जाने की निःशुल्क परिवहन व्यवस्था और कतार रहित मतदान हेतु व्यवस्था के अतिरिक्त घर बैठे भी फॉर्म 12 घ (पोस्टल बैलेट) भरके मतदान करने की व्यवस्था की है।
इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं के सहयोगी सहित निर्वाचन कार्यालय कर्मचारी आदि उपस्थित थे।