RK TV News
खबरें
Breaking Newsसम्मान

उपविकास आयुक्त और उपनिर्वाचान पदाधिकारी भोजपुर ने वृद्ध मतदाताओं का किया सम्मान!मतदान हेतु सुविधाओं से कराया अवगत।

आरा/भोजपुर 2 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर रविवार को आरा समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 80 वर्ष और उससे ऊपर के वृद्ध मतदाताओ को भारत निर्वाचन आयोग के संदेश की प्रति और अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने अपने संबोधन में उपस्थित वृद्ध मतदाताओं जनों का निरंतर निर्वाचन प्रक्रिया में मत के प्रयोग की सराहना करते हुए मत के निरंतर प्रयोग का आग्रह किया और युवा पीढ़ी के लिए मत प्रयोग हेतु उदाहरण बनने की बात कही।
वही इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में 80 वर्ष और उससे ऊपर के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हील चेयर, रैप,स्वयं सेवकों आने जाने की निःशुल्क परिवहन व्यवस्था और कतार रहित मतदान हेतु व्यवस्था के अतिरिक्त घर बैठे भी फॉर्म 12 घ (पोस्टल बैलेट) भरके मतदान करने की व्यवस्था की है।
इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं के सहयोगी सहित निर्वाचन कार्यालय कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा भोजपुर ने आयोजित किए कार्यक्रम! दी गई श्रद्धांजली,किया गया काव्यपाठ और परिचर्चा।

rktvnews

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह से रघुपति यादव ने की शिष्टाचार भेंट! राजनीतिक बिंदुओं पर की चर्चाएं।

rktvnews

गोधन न्याय योजना से जय सतनाम स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिल रहा अतिरिक्त आय।

rktvnews

हौसले और जज्बे से भविष्य संवार रहीं हैं गांव की महिलाएं ,इनकी सफलता में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का महत्वपूर्ण योगदान।

rktvnews

29 अक्टूबर को व्यवसायी संघ भोजपुर का दूसरा जिला सम्मेलन आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा-सुदामा प्रसाद

rktvnews

25 फरबरी को आरा में गौतम बुद्ध के महान् शिष्य भिक्षु धम्म छाया की प्रतिमा का बिहार के राज्यपाल द्वारा होगा अनावरण।

rktvnews

Leave a Comment