आरा/भोजपुर 20 अगस्त। भोजपुर पुलिस द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत जारी विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात्रि करीब 10.30 बजे सिकरहट्टा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे 2 ट्रक सहित 2 बालू तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाने ने भूपेंद्र सिंह यादव गाजीपुर जिले के नोनहारा थाने के कियामपुर एवं गाजीपुर जिले के ही खेतीपुर थाने के पट्टीबघेरी दरोगा यादव को गिरफ्तार किया है साथ ही सिकरहट्टा थाने में कांड दर्ज किया है।