RKTV NEWS/नयी दिल्ली,18अप्रैल।दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को पीएचडी स्कॉलर और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुघ की याचिका पर दिल्ली यूनिवर्सिटी से जवाब मांगा। चुघ ने 2002 के गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की यूनिवर्सिटी कैंपस में स्क्रीनिंग में कथित रूप से खुद के शामिल होने पर यूनिवर्सिटी द्वारा उन पर एक साल तक परीक्षा देने पर रोक लगाने के खिलाफ उक्त याचिका दायर की है।