RKTV NEWS/अनिल सिंह,14अप्रैल।लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ ! भगत सिंह अंबेडकर के सपनों का भारत बनाओ!! सरीखे नारों के साथ महान सामाजिक- शैक्षिक सुधारक संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा के खिलाफ अगिआंव के पवना बाजार पर सद्भावना – एकजुटता मार्च निकाला गया एवं बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।
संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के हिमायती और समाज में अमन-चैन व न्याय चाहने वाले तमाम नागरिकों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होने की जरूरत है के आह्वाहन के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन माले अंचल सचिव कॉ.रघुवर पासवान ने किया ।
सद्भावना एकजुटता मार्च में अगिआंव विधायक कॉ.मनोज मंज़िल, माले,अगिआंव प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव,भाकपा-माले अगिआंव अंचल सचिव कॉ.रघुवर पासवान,दसई राम,एपवा नेत्री देवंती देवी,भोला यादव,विष्णु मोहन,जय कुमार यादव,अंजय मेहता,भूषण यादव,प्रमोद यादव,वीरेंद्र सिंह,नागेंद्र साव,बिनोद केशरी,जन संस्कृति मंच के गोपाल केशरी,अरविंद अनुराग,आज़ाद राम,उदय पाल,आरवाईये नेता अखिलेश गुप्ता,अप्पू यादव,अमित यादव,अमित कुमार,उपेंद्र कुशवाहा,दिनेश कुमार, अंजनी कुमारी,नेहा कुमारी,पुतुल कुमारी, राखी,नीतू,खुशी, शाल्वी और तनु कुमारी थी ।
