RKTV NEWS/अनिल सिंह,07अप्रैल।कल दिनांक 06अप्रैल को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के धमार पंचायत के अंतर्गत चंदा गांव में काली स्थान मंदिर के पास रोहित यादव की अध्यक्षता में दुगोला चैता गायन अखिलेश यादव बनाम श्याम जी के बीच आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव ने किया। गायन में दोनों कलाकारों में टॉस हुआ टॉस जीतकर पहले श्याम जी ब्यास ने संस्कृति कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद अखिलेश यादव ने। दोनों व्यास को 40, 40 मिनट का समय बारी बारी से आयोजन समिति द्वारा तय दिया गया था।इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि रघुपति यादव ने कहा कि सभी गायक बंधुओं से अश्लील मुक्त गीत गवनई गाने , अपने गीत के माध्यम से समाज में हो रहे कुरीतियों पर प्रहार करने और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने सहित हर संभव मदद की बात कही।उन्होंने आयोजकों को आयोजन में आमंत्रित करने हेतु आभार प्रकट करते हुये कहां की इस मां काली मंदिर के प्रांगण में ऐसे भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।आयोजन में शामिल मुख्य लोगो में धमार पंचायत के मुखिया भूपेश जी, सरपंच भरत जी, जिला परिषद भीम यादव , पंचायत समिति के हला बाबा, कारीसाथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मियां सिंह, सासाराव मुखिया बिरेंद्र यादव, तेजू यादव ,तारकेश्वर पासवान , मनोज पांडे , सिया राम चौधरी मौजूद रहे। वही आयोजन समिति के रोहित यादव, दीपक, सुनील चौधरी, राकेश यादव, मुकेश यादव, प्रदीप साह, दीपक तिवारी, दीपक शाह, दीपू साह, गंगा यादव इत्यादि शामिल थे।