RK TV News
खबरें
Breaking News

औरंगाबाद:केन्द्रीय वित्तमंत्री ने किया भारतीय स्टेट बैंक की हसपुरा शाखा का लोकार्पण।

औरंगाबाद/बिहार( डॉ अजय ओझा, वरिष्ठ पत्रकार)29 नवंबर।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पटना से औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की हसपुरा शाखा का ई -लोकार्पण किया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्दर राणा, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के. वि. बंगारराजू, पटना मंडल के महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव तथा उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय (गया) विश्व रंजन आचार्य भी मौजूद थे। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार इस दौरान हसपुरा शाखा में उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की औरंगाबाद जिले में यह 21वीं शाखा है जो हसपुरा तथा आसपास के 7० गांव को सभी प्रकार की बैंकिग सुविधा प्रदान करेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक अपनी गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवाओं के लिए पहले से ही जनमानस में प्रतिष्ठित है और औरंगाबाद जिले में इसकी 2० शाखाएं दशकों से स्थानीय लोगों को उत्कृष्ट बैंकिग सेवाएं दे रही हैं। हसपुरा शाखा खुलने से इस ग्रामीण क्ष्ोत्र में लोगों को स्टेट बैंक की आकर्षक बैंकिग सेवाएं प्राप्त हो जाएगी। इसकी मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया तथा भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों को भी शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रंजन कुमार, मुख्य प्रबंधक (परिचालन) हिमांशु प्रभाकर एवं सहायक रोहित कुमार भी उपस्थित रहे। विदित हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में पटना आई हुई हैं जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल रही। इसी क्रम में हसपुरा शाखा का ई-लोकार्पण किया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर, मीरजापुर, बांदा, बस्ती, अमरोहा और फिरोजाबाद की महायोजना-2031 के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया।

rktvnews

बेतिया:वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन 102 कमरों वाले अतिथि गृह एवं 500 सीट की क्षमता वाले प्रेक्षागृह का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

rktvnews

07 मई 23 दैनिक पञ्चांग- ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

एनिमेशन क्रैश कोर्स और वीएफएक्स पाइपलाइन ने 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) में महत्वाकांक्षी एनिमेटरों को उत्साहित किया।

rktvnews

भोजपुर:जगत् की आधार शक्ति हैं मां जगदंबा:आचार्य भारत भूषण

rktvnews

एसईसीएल चार अमृत फार्मेसियां खोलने वाली पहली कोयला कंपनी बनी।

rktvnews

Leave a Comment