RK TV News
खबरें
Breaking Newsअपराध

भोजपुर के आरा रेलवे स्टेशन पर शराब के साथ युवकों की गिरफ्तारी।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,03अप्रैल।रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01अप्रैल23 को GRP एवं RPF के साथ संयुक्त छापेमारी एवं विशेष चेकिंग के क्रम में रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफार्म नंबर 01 पर चलती गाड़ी संख्या 13202 DN लोकमान्य तिलक एक्स° से 08 व्यक्ति को पिट्ठू बैग/झोला लिए पकड़ा गया जिसमें (i)Royal stag superior wisky प्रत्येक 375 ml 48 बोतल (ii) budweiser magnum beer प्रत्येक 500 ml का 15 केन (iii) foster’s gold premium beer 36 केन (iv)Blenders pride exclusive premium whisky प्रत्येक 750ml का 02 बोतल(v) 8pm टेट्रा पैक प्रत्येक 180 ml का 37 पीस सभी for sale in utter pardesh only कुल मात्रा 51.660 लीटर अंग्रजी शराब बरामद साथ एक (8) अभियुक्त पकडे गये (i) किशोर कुमार उम्र-24 वर्ष पिता- राजकुमार राय सा°- मढियापुर थाना- शाहपुर जिला- पटना (ii) पार्वत कुमार उम्र 22 वर्ष पिता-श्री कान्हाई चौहान सा°- अकाउंट थाना- शाहपुर जिला-पटना (iii) शुभम कुमार उम्र 22 वर्ष पिता सियाराम सिंह सा°-मढियापुर थाना-शाहपुर जिला पटना (iv) सागर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता संतोष चौहान सा°- आकलुचक थाना- शाहपुर जिला- पटना (v) ओमप्रकाश उम्र 18 वर्ष पिता – स्व° महेंद्र चौधरी सा °- अनाईठ मठिया थाना- नवादा जिला भोजपुर (vi)प्रिंस कुमार उम्र 18 वर्ष पे•स्व् विनय राम सा•कैलाश नगर वार्ड नं 44 थाना नवादा जिला भोजपुर(vii)सोनू कुमार उम्र 19 वर्ष पे• कन्हैया शाह सा•अनाइठ थाना- नवादा जिला-भोजपुर (viii) गोलू कुमार उम्र 20 वर्ष पे• सिहारथ प्रसाद सा• कैथी रघुनाथपुर थाना बगेन गोला जिला बक्सर के विरुद्ध रेल थाना आरा कांड संख्या 40/23 दिनांक 01/04/23 धारा 30(a) बिहार उत्पाद मधनिषेध संशो° अधिनियम 2018 दर्ज किया गया वादी- स°अ°नि° लक्की सिंह उम्र 30 वर्ष पिता बलवीर सिंह सा°- देहली रोड मझौले जिला- मुरादाबाद वर्तमान Rpsf पोस्ट दानापुर में कार्यरत अनुसंधानकर्ता -पु°अ°नि° सुनील कुमार सिंह है।

Related posts

भोजपुर: लसाढ़ी में राजकीय समारोह में शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि।

rktvnews

शराब बरामदगी मामले में एक पर प्राथमिकी।

rktvnews

भोजपुर: भोजपुर पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को किया गिरफ्तार।

rktvnews

भोजपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध अभियान में भारी मात्रा में किया शराब बरामद।

rktvnews

राजस्थान:राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए किये श्रद्धासुमन अर्पित।

rktvnews

बक्सर: डीएम ने किया बक्सर वरुणा आर०ओ०बी० का निरीक्षण।

rktvnews

Leave a Comment