RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)04 अक्टूबर। आज जिलाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया द्वारा लोक शिकायत के कुल 14 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें मुख्यतः गृह विभाग से 3 मामले, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से 7 मामले, विद्युत विभाग से 1 मामले एवं समाज कल्याण विभाग से 2 मामले रहे।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 4, समाज कल्याण विभाग के 2, ग्रामीण कार्य विकास विभाग से 1, विद्युत विभाग से 1 मामले को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया।
previous post